Connect with us

उत्तराखण्ड

आज से हो रही प्रारंभ कावड़ यात्रा, भारी संख्या में शिवभक्त पहुंचेंगे धर्म नगरी

आज से भारत के करोड़ों शिवभक्तों का यहां हरिद्वार में कांवड़ लेकर आने का क्रम आरंभ हो जायेगा। सावन के महीने में श्रद्धालु भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक कराने के लिए गंगाजल लेने यहां आते हैं। ऐसे में पुलिस व प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के सभी जरूरी प्रबंध किये गये हैं। वही ब्रह्म कुण्ड में मां गंगा की पूजा अर्चना कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आज मां गंगा से इस यात्रा को सकुशल संपन्न होने की कामना की।उधर डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा 2023 को सुगमता और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा मोटरसाइकिल पर भी करते हैं। इस दौरान कुछ अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर हटा देते हैं, जिससे मोटरसाइकिल में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जो उनके व उनके साथियों के लिए खतरनाक है। कांवड़ यात्रा के दौरान बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल को हरिद्वार प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।बताते चलें कि इससे पूर्व बीते रोज कांवड़ मेला को निर्विघ्न रुप से संपन्न कराए जाने को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कहा कि वह कांवड़ मेले के कुशलतापूर्वक संपादन हेतु वह दृढ़ प्रतिज्ञ है। पूजा अर्चना उपरांत एस एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर सुश्री निहारिका सेमवाल, एस एच ओ कोतवाली नगर श्रीमती भावना कैंथोला द्वारा गंगा में डुबकी लगाकर, मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें -  पांच युवाओं ने मद्महेश्वर घाटी में खोजा 78 किमी लंबा ट्रैकिंग रूट, डिजिटल मैप किया तैयार, तस्वीरें

More in उत्तराखण्ड

Trending News