उत्तराखण्ड
प्रदेश में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विबाग ने राजधानी दून के साथ ही पांच अन्य जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। कहीं तीव्र बौछारें हो रही हैं तो कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।
लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत
बीते दिनों जो उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही थी बारिश के होने से लोगों को जहां एक ओर राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर भूस्खलन व जलभराव की समस्या से ओर बार फिर लोग परेशान हो रहे हैं।
आज भी प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट
आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।