Connect with us

उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ धाम में होगी प्रदेश कार्यकारिणी बैठक

देहरादून। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में बद्रीनाथ धाम में होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारीगण एवं संगठन के 19 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास देहरादून, उधम सिंह नगर एवं बद्रीनाथ धाम में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक कराए जाने के विकल्प थे लेकिन सभी सम्मानित पदाधिकारियों की भावना का सम्मान करते हुए बद्रीनाथ धाम में बैठक आयोजित कराना तय किया गया।

नवीन वर्मा ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में आवास एवं भोजन व्यवस्था हेतु वहां के नगर अध्यक्ष विनोद नवानी एवं जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, जिला महामंत्री कुलदीप सिंह वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। वहां पर अतिथियों का स्वागत व अन्य सभी कार्य कलापों का निरीक्षण सुरेश बिष्ट (गढ़वाल प्रभारी) कार्यक्रम संयोजक के रूप में करेंगे। बैठक की सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण प्रकाश मिश्रा प्रदेश महामंत्री करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुकुंद मिश्रा के अतिरिक्त कुछ और राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

शनिवार सायं आयोजित एक बैठक में उपरोक्त संदर्भ में सहमति बनी जिसमें संरक्षक एवं संस्थापक बाबूलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष एन सी तिवारी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, प्रदेश मंत्री चंद्रशेखर पंत, सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश पंत , संयुक्त प्रभारी हर्षवर्धन पाण्डे, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने भी बद्रीनाथ धाम में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बुलाने के प्रस्ताव का स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नरेंद्रनगर में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी स्कॉर्पियो, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News