Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राज्य ने ऑरेंज अलर्ट जारी,250 सड़के बन्द,जानिए अपने जिले का हाल

राज्य के मॉनसून के आने के साथ ही मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी जारी कर दी थी और मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया था बता दे कि लगातार बारिश से बीती शाम तक लगभग 250 सड़कें बंद रहीं। उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का पुर्वानुमान काफी हद तक सही साबित हुआ। जिसके चलते नैनीताल समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट तो सटीक साबित हुआ। अब विभाग ने 21 व 22 जुलाई के लिए नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत व पौड़ी के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।उत्तरकाशी में सर्वाधिक 185 एमएम तो हल्द्वानी में भी 150 एमएम बारिश हुई। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली के साथ अलग अलग इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ सकती है। मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़कें अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह जैसी घटनाओं की आशंका के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

More in कुमाऊँ

Trending News