Connect with us

Uncategorized

केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर,मौत

गौरीकुंड हाईवे से हादसे की खबर सामने आ रही है. केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार के ऊपर काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई. जबकि चार यात्री घायल बताए जा रहे हैं.हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के यात्रियों ने टिहरी के राजेश रावत (38) निवासी लंबगांव का वाहन बुक कराया था. सभी लोग गंगोत्री धाम की यात्रा कर केदारनाथ धाम जा रहे थे. गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास अचानक वाहन के ऊपर पहाड़ी से भरभराकर एक विशालकाय पत्थर आ गया.हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच यात्री घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान शैलेश कुमार (24) ने दम तोड़ दिया. जबकि चार यात्रियों का उपचार चल रहा है. घायलों की पहचान ओंकार सिंह राजपूत (25), लक्ष्मण (24), चित्रांश साहू (24), दिपेश यादव (19) के रूप में हुई है. चरों युवक छत्तीसगढ़ निवासी हैं.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in Uncategorized

Trending News