उत्तराखण्ड
खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रेशर का ग्रामीण ने शुरु किया विरोध
रिपोर्टर -भुवन ठठोला
नैनीताल । खैरना के खैरनी गांव में बन रहे स्टोन क्रेशर का अब स्थानीय लोग विरोध करने लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने स्टोन क्रेशर निर्माण स्थल पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। स्टोन क्रेशर का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है की क्रैसर स्वामी ने ग्रामीणों की नाप भूमि को अवैध रूप से अपने कब्जे में लेकर उस पर सड़क का निर्माण कर दिया है साथ ही जिस स्थान पर स्टोन केसर का निर्माण किया जा रहा है उसके ठीक ऊपर गांव और स्कूल है। जिससे आने वाले समय में गांव और स्कूल पर खतरा मंडराएगा। लिहाजा जल्द से जल्द स्टोन क्रेशर के निर्माण पर रोक लगाई जाए।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में स्टोन क्रेशर निर्माण के विरोध में उन्होंने कई बार अपना प्रत्यावेदन जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी तक भेजा लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द उनके गांव की तलहटी पर बन रहे स्टोन केसर को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण आत्मदाह और उग्र आंदोलन आंदोलन कर हाईकोर्ट की शरण में जाने को बाध्य होंगे।
स्टोन क्रैसर का विरोध कर रही क्षेत्रीय निवासी दीपा और भावना देवी बताती हैं कि ग्रामीणों की सहमति के बिना ग्राम सभा की जमीन को खुर्दपुर का स्टोन केसर का निर्माण किया जा रहा है जब ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं तो स्टोन क्रेशर स्वामी के द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। वही मामले पर क्षेत्रीय एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है की क्षेत्रवासियों के विरोध का प्रत्यावेदन मिला है। क्रेसर स्वामी ने क्रैसर निर्माण को लेकर स्वीकृति ली है। ग्रामीणों ने भूमि कब्जे को लेकर प्रत्यावेदन दिया है जिसकी जांच की जाएगी।