Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में आधी रात में महिला व्यापारी के घर में किया पथराव, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ऑपरेशन रोमियो चलाकर रात बेवजह सड़कों पर घूमने और शराब पीने वालों को सबक सिखाने का काम कर रहीं है। वहीं हल्द्वानी में महिला व्यापारी नेता के घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश से शुरू कर दी है। यह घटना बीते देर रात की बताई जा रही है। मोटर साइकिल सवार कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुखानी थानाक्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। व्यापार मंडल की महिला प्रदेश महामंत्री की दुकान और घर को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया। आरोपी पथराव की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन उनकी यह हरकतें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। वहीं इस मामले में रेशम बाग आरटीओ चौकी क्षेत्र निवासी वाली ज्योति अवस्थी ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया कि , आवास के निचले हिस्से में ही उनकी अरविंद डेयरी के नाम से दुकान है। रात करीब ढाई बजे दो मोटरसाइकिल सवार तीन युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंचे। वह कुछ देर वहीं रुके रहे और फिर अचानक पथराव कर दिया और गाली गलौज करने लगे।पथराव में दुकान के बाहर लगा एलईडी बोर्ड व अन्य सामान टूट गए। वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें युवक नशे में धुत होकर पथराव करते नजर आ रहें थे। महिला व्यापारी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूरे मामले में मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से व्यापारी का परिवार दहशत में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गंगा में डूबे सिपाही का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

More in उत्तराखण्ड

Trending News