Connect with us

उत्तराखण्ड

पीएम के उत्तराखंड दौरे व त्योहारों को देखते अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगाई रोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे और त्योहारों को देखते हुए पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। जो कर्मी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिला प्रभारियों की ओर से समय पर ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की पोस्टिंग नए तरीके से करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अचानक आए इस आदेश से पुलिस जवानों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में करीब 25 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हैं, इनमें से दो से ढाई हजार जवान हर समय छुट्टी पर रहते हैं।दीपावली नजदीक होते देख कई जवान छुट्टियों पर चले गए थे व कई जवान ऐसे हैं जोकि बीमारी व अन्य कारणों के चलते छुट्टियों पर हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री का श्रीकेदारनाथ व श्री बदरीनाथ का दौरा निश्चित हो गया।
फोर्स की कमी को देखते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए कि किसी भी जवान को फिलहाल छुट्टी न दी जाए। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार रात को वायरलेस सेट से अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिजर्व पुलिस लाइन, थाने व पुलिस कार्यालय से छुट्टी पर जाने वाले पुलिस के जवान शुक्रवार 12 बजे तक अपनी आमद करवाएं।12 बजे के बाद आमद करवाने वाले जवानों की पोस्टिंग नए तरीके से होगी। आदेश जारी होने के बाद कुछ जवान तो ड्यूटी पर पहुंच गए हैं, जबकि कुछ में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वह लगातार पुलिस कार्यालयों में पूछताछ कर रहे हैं।अचानक छुट्टियां रद करने व छुट्टी पर गए जवानों को ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश से महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ गई हैं। अधिकतर महिला जवान चाइल्ड केयर लीव, पूरे सेवाकाल में मिलने वाली छुट्टियों, इलाज करवाने और स्वजन की देखरेख के लिए छुट्टियों पर गई थी। इसके अलावा कुछ समय पहले जिन कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले किए गए थे। उन्हें ट्रांसफर की छुटि्टयां मिलती हैं और उन्हें बाद में छुट्टी में लेने की बात कही गई थी, ऐसे में उनकी छुट्टियां भी निरस्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें -  पर्वत प्ररेणा की खबर का व्यापक असर, सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से किसान को मिली निजात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे व त्योहारों के मद्देनजर व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे, फोर्स की कमी न हो इसलिए जवानों की छुट्टियों पर दीपावली तक रोक लगा दी गई है

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News