Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

काशीपुर में ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस विवाद के बाद तनाव, प्रशासन ने लागू की धारा 163

काशीपुर में ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस विवाद के बाद तनाव

काशीपुर में बिना अनुमति निकाले गए ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस के बाद उपजे विवाद ने शहर का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। बता दें जुलूस के दौरान भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिसके बाद हालात बिगड़ गए।

प्रशासन ने लागू की धारा 163

हालत बिगड़ने के बाद से ही अलीखां मोहल्ला, किला चौक और विजयनगर नई बस्ती पुलिस छावनी में तब्दील रहे। प्रशासन ने एहतियातन BNSS की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी, हथियार रखने पर प्रतिबंध और आम लोगों की आवाजाही भी सीमित कर दी है।

उपद्रवियों की पहचान के लिए खंगाले जा रहे CCTV

तनाव के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। जगह-जगह जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है। उपद्रवियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज और वायरल वीडियो खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस हिंसा की आड़ में सामने आए अन्य मामलों पर भी कार्रवाई कर रही है। बिजली चोरी और राशन कार्ड गड़बड़ी जैसे मामलों में भी दबिश दी जा रही है।

काशीपुर में ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस विवाद के बाद तनाव
काशीपुर में ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस विवाद के बाद तनाव

विवाद के बाद से ही व्यापार हुआ प्रभावित

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ संदेश दिया है कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि किला चौक और अलीखां इलाके में व्यापार प्रभावित हुआ है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि हालात जल्द सामान्य कर दिए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -एमबीपीजी कॉलेज में 147 नामांकन पत्र बिके

More in Uncategorized

Trending News