उत्तराखण्ड
पर्वत प्रेरणा की खबर का जोरदार असर, अवैध खनन माफिया पर प्रशासन का कहर, जेसीबी समेत 4 डम्पर सीज गिरोह बेहाल
विनोद पाल
टनकपुर/चम्पावत। पर्वत प्रेरणा की लगातार पड़ताल के बाद आखिरकार चम्पावत प्रशासन ने अवैध खनन माफिया पर तूफ़ानी कार्रवाई कर दी। सीम बंडा पट्टी—बकोड़ा, मध्य मोस्टा और सँगरोन क्षेत्र में रविवार देर शाम प्रशासन ने धावा बोलकर खनन गिरोह की कमर ही तोड़ दी,तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में हुई इस औचक छापेमारी में एक जेसीबी एक्सावेटर अवैध खुदान करते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि खनिज सामग्री लेकर टनकपुर की ओर जा रहे चार डंपर भी टीम ने मौके पर रोक लिए।
प्रशासन को देखते ही ऑपरेटर और चालक मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन वाहन नहीं बच सके सभी का चालान कर तुरंत सीज कर दिया गया।



तहसीलदार आर्य ने साफ चेतावनी दी,अवैध खनन को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। शून्य सहनशीलता की नीति सख्ती से लागू है।” कई दिनों से क्षेत्र में हो रही शिकायतों और पर्वत प्रेरणा की लगातार रिपोर्टिंग को देखते हुए प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की। अब पूरे क्षेत्र में कड़ी चौकसी, लगातार गश्त और खनन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। टीम में राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर चन्द, जीवन रिंगवाल, शुभम पुजारी, तथा जवान बंशीधर और राजेन्द्र बिष्ट मौजूद रहे।
प्रशासन का कहना है कि इस गिरोह में शामिल सभी लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस कदम से न सिर्फ सरकारी राजस्व की रक्षा होगी, बल्कि अवैध खनन से हो रही पर्यावरण और भू-संरचना की बर्बादी पर भी ब्रेक लगेगा।

























