Connect with us

उत्तराखण्ड

रहस्यमयी हालात में लापता हुआ छात्र, परिजन अपहरण की जता रहे आशंका

हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र से डीपीएस स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र यथार्थ मिश्रा के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। दो दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर लिया है और खोजबीन तेज कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को जबरदस्ती बंधक बनाया गया हो सकता है, क्योंकि उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिली थीं, जबकि उसका बैग पूरी तरह गायब था।

यथार्थ बृहस्पतिवार की सुबह अपनी स्कूटी से परीक्षा देने स्कूल गया था, लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता सताने लगी। देर रात करीब 11 बजे घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिलीं, जिससे परिवार और पुलिस दोनों चौंक गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

यथार्थ की तलाश के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। खोजी कुत्ता पहले रामपुर रोड से अर्जुनपुर की ओर करीब ढाई किलोमीटर तक गया और फिर जंगल में इतनी ही दूरी तक पहुंचा, लेकिन दोनों जगहों पर तलाशी के बावजूद कुछ खास हाथ नहीं लगा। इसके अलावा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यथार्थ के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी निगरानी कर रही है। हालांकि, उसके पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

इस घटना के बाद से यथार्थ के माता-पिता बेहद परेशान हैं और उन्होंने भावुक अपील की है। पिता योगेश मिश्रा और मां सीमा मिश्रा ने कहा, “बेटा, अगर हमसे कोई गलती हुई है, तो हमें माफ कर दो। जहां भी हो, सुरक्षित घर लौट आओ। हम तुमसे कुछ नहीं कहेंगे। मम्मी-पापा तुम्हारा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

यथार्थ के लापता होने से न सिर्फ उसके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार लगातार परिवार को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News