कुमाऊँ
फांसी के फंदे पर लटका एमएससी का छात्र
अल्मोड़ा जिले से सुबह-सुबह एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां कैंपस के एक छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्र यहां कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय तरूण दुर्गापाल देवली गांव के घुराड़ी तोक के अपने घर में अकेले रहता था। उसके माता-पिता हल्द्वानी रहते है। रात ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि तरूण ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आज दिन में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इधर छात्र के फांसी लगाये जाने की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है।