उत्तराखण्ड
ट्यूशन से लौट रहे छात्र गिरे खाई में एक की मौत, दूसरा घायल
गणाई (पिथौरागढ़) । ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर जा रहे दो छात्र अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थकलानी पभ्या गांव के रहने वाले 16 बर्षीय कक्षा 11 का छात्र सुमित कुमार और कक्षा नौ के 15 बर्षीय छात्र तनिश कुमार दोनों भाटगाढ़ा में ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे इस बीच अल्मोड़ा बेरीनाग मार्ग पर तहसील मुख्यालय गणाई गंगोली से दो 2 किलोमीटर दूर जोलियाखेत मोड़ पर साइकिल अनियंत्रित हो गई, जिस वजह से साइकिल सहित दोनों छात्र गहरी खाई में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 सहित पुलिस को सूचना दी गई, खाई में गिरने से छात्र सुमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र तनिश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 वाहन से स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से उसे हल्द्वानी रेफर किया गया है। छात्र की मौत के बाद परिजनों सहित पूरे इलाके में शोक छा गया है।