Connect with us

Uncategorized

छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में किया प्रदर्शन

मीनाक्षी

रुद्रपुर। फैक्ट्री से निकलने वाला धुंआ सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों और परिसर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। प्रदूषण पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्र संघ के पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रदूषण कैंसर और श्रुसन संबंधित बीमारियों का कारण बन सकता है। अगर उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह समाज में और भी ज्यादा गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। एसबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके उभान ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसमें छात्र नेताओं और छात्रों का यह कदम समाज और छात्रों के स्वास्थ्य के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह स्थिति प्रशासन और फैक्ट्री मालिक के बीच तत्काल समाधान की आवश्यकता की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री से निकलने वाला धुंआ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, इस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे बंद करने या प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कानूनी उपायों का पालन किया जाना चाहिए, ताकि इस समस्या से निपटा जा सके। आंदोलन के माध्यम से छात्र और छात्राएं अपनी आवाज उठाकर समाज की भलाई के लिए सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम उठा सकते हैं। इस दौरान अनमोल त्रिपाठी, सचिन वर्मा, मनोज कोली नागेंद्र, पल्लवशील, रोमेश कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने देहरादून को दी सौगात, चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ

More in Uncategorized

Trending News