उत्तराखण्ड
क्वींस सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
विज्ञान और वाणिज्य दोनों वर्गों में छात्रों का परचम, विद्यालय परिसर में खुशी की लहर
हल्द्वानी। शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के छात्रों ने न सिर्फ उत्कृष्ट अंक अर्जित किए, बल्कि पूरे जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक आर. पी. सिंह, प्रबंधिका श्रीमती लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उपप्रशासनिका श्रीमती स्नेहा कार्की एवं प्रधानाचार्य डॉ. बी. बी. पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।
विज्ञान वर्ग में टॉप करने वालों में शामिल हैं:
चीराग शाह – 94.6%
अर्जुन भारद्वाज – 93.6%
नमन तिवाड़ी – 92.2%
कार्तिकेय पनेरू – 91%
वाणिज्य वर्ग के मेधावी छात्रों ने भी किया नाम रोशन:
कृष्णा सचान – 93.2%
बिशाल अधिकारी – 92.4%
भूमिका पाठक – 91.4%
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे परिणाम विद्यार्थियों को आत्मविश्वास देते हैं और उन्हें भविष्य में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित करते हैं। स्कूल में इस सफलता को लेकर उत्सव का माहौल है और आगामी दिनों में विद्यार्थियों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
















