Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी-एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक

मीनाक्षी

हल्द्वानी में आज एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक भारी प्रदर्शन छात्रों के द्वारा किया गया। वही इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्र प्राचार्य से मुलाकात करने के लिए अड़ गए लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं मिलने दिया गया।जिसके बाद पुलिस और छात्र के बीच जमकर नोक झोंक हुई। इस दौरान छात्र का कहना था कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाती रही। अभी छात्रों का विरोध जारी है। फिलहाल कॉलेज में गहमा गहमी का माहौल जारी है। बता दे कि छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेता को एक भारी धक्का लगा है क्योंकि जिस प्रकार से उनके द्वारा छात्र संघ चुनाव की तैयारी में अपना पूरा दमखम लगाकर की जा रही थी।वहीं हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद से छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेताओं की उम्मीद टूट सी गई है जिसके बाद आज एमबीपीजी कॉलेज में आज छात्र नेताओं के द्वारा एक उग्र प्रदर्शन किया गया जहां पर 30 सितंबर तक चुनाव होने की सरकार ने अपनी बात कही है लेकिन वही सरकार के द्वारा 30 सितंबर तक चुनाव कराने का आदेश भी जारी किया गया था परंतु विश्वविद्यालय के द्वारा इन आदेशों को नहीं मना गया ।वहीं चुनाव कराने की तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई लेकिन जब मामला हाईकोर्ट में पहुंचा जहां पर देहरादून निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका तैयार कर दी गई मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है.उत्तराखंड हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र नेताओं की उम्मीद है एक झटके में टूट गई और उसी के फल स्वरुप आज हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ नेताओं का एक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है अब इस बीच में देखना यह होगा कि हाई कोर्ट के फैसले पर सरकार टिकी रहती है या फिर छात्र नेताओं के द्वारा जिस प्रकार से प्रदर्शन किया जा रहा है इसको लेकर सरकार अपने फैसले को बदलकर अब फिर से चुनाव करती है यह अब देखने की बात है

यह भी पढ़ें -  पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली,अंधेरे का फायदा उठाके तीन बदमाश फरार

More in Uncategorized

Trending News