Connect with us

उत्तराखण्ड

विद्या मंदिर गौचर के छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का दिखाया प्रदर्शन।

गौचर (चमोली)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में पूर्व की भांति आज सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप सिंह नेगी जी विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री नवीन टाकुली, सभासद ,चैतन्य बिष्ट , विनीत रावत , विनोद जी एवं पूर्व प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति जगमोहन सिंह गोसाई जी पूर्व सैनिक श्री त्रिलोक सिंह रावत जी ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण कर विद्यालय में अपना अमूल्य समय देकर बच्चों का उत्साह वर्धन एवं ज्ञानवर्धक कर छात्र-छात्राओं को अग्रिम भविष्य के लिए प्रेरणा स्रोत बने। छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक परियोजनाओं और प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिनमें विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि से संबंधित परियोजनाएं शामिल थीं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में उनकी रुचि और प्रतिभा को विकसित करने का अवसर प्रदान करना था। साथ ही, यह प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों के बारे में जानने का अवसर भी प्रदान करती है। प्रदर्शनी में छात्रों के प्रयासों और प्रतिभा की सराहना की गई और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। यह प्रदर्शनी सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के छात्रों के लिए एक सफल और छोटा सा मंच था अग्रिम भविष्य में यों ही छात्र-छात्रा में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं चेष्टा उत्पन्न हो इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी जी एवं शिक्षक गण मौजूद थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News