Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को बांटी गई अध्ययन सामग्री

रानीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत 10वीं की छात्राओं को विज्ञान विषय में प्रोत्साहन देने के लिए अध्ययन सामग्री वितरित की गई। विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान की अलग अलग किट दी गई जिसमें प्रयोगात्मक कार्यों हेतु सामग्री भेजी गई है।

विज्ञान ज्योति की इंचार्ज शिक्षिका नेहा शर्मा ने बताया कि लड़कियों को विज्ञान के प्रति रुझान एवं प्रोत्साहन देने के लिए गोविंद बल्लभ पंत संस्थान, कटारमल और विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा विज्ञान ज्योति कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस समय विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं के लिए आनलाइन प्रयोगशाला लगाई जाती है। आजकल 10वीं की छात्राओं के लिए “साइंस उत्सव” नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें शिक्षक छात्राओं को जीव, रसायन तथा भौतिक विज्ञान के विषय में विभिन्न प्रयोग करवाते हैं। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के शिक्षकगण और केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत की छात्राएं उपस्थित रहे।

बलवन्त सिंह रावत रानीखेत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होली के जश्न में मातम: सड़क हादसे, मारपीट और डूबने से 14 की मौत, सौ से अधिक घायल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News