कुमाऊँ
महरा न सैकड़ों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता
दन्या(संवाददाता)। जागेश्वर विधानसभा के वीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह महरा ने विकास खंड धौलादेवी के ग्राम पंचायत डियाराखोली, बागपाली, रंगोड़ी, दौलीगाड, काटानौला में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वीजेपी की सदस्यता दिलाई। नुक्कड़ सभाओं में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वही कांग्रेस से वीजेपी में आए ।कार्यकर्ताओं ने वीजेपी के लिए तन मन धन से कार्य करने की शपथ ली। वीजेपी प्रतियाशी मोहन सिंह महरा ने गांवों में नुक्कड सभाओं के माध्यम से “अब की बार साठ पार” के नारे के तहत आगामी चौदह फरवरी को वीजेपी के पक्ष में वोट डालकर जागेश्वर में कमल खिलाने की अपील की और देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मान सम्मान को बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करने की अपील की। क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों डियाराखोली, बागपाली, दौलीगाड, काटानौला सहित रंगोड़ी में घर घर जाकर वोट पक्ष में वोट डालने की अपील की। कांग्रेस पार्टी से आये सैकड़ो लोगों को वीजेपी की सदस्यता दिलाई। वही जागेश्वर विधानसभा के विधयाक गोविंद सिंह कुंजवाल को गरीबो, दलितों व बंचितो पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। कुंजवाल पर आरोप लगाते हुए कहा 20 साल से जागेश्वर विधानसभा में विधायक रहने के बाद भी कई गांव आज भी सड़क मार्ग से बंचित है जो दस से पांच किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हैं। जो विकास का गीत गाते गाते थक नही रहे हैं।
वीजेपी में शामिल सभी लोगों ने कहा विधानसभा चुनाव में जागेश्वर विधानसभा शीट के वीजेपी को वोट देकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विकास खंड धौलादेवी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट,वीजेपी नेता मनोज पंत, सतीश पंत, शंकर राम, अनुसूचित जाति के प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश बगवाल, महेश चंद्र, कैलाश राम, आनंद राम, गिरीश राम, भुवन राम, ग़ोविन्द राम सहित तमाम लोगो की उपस्थिति रही।