उत्तराखण्ड
लोहाघाट की छात्रा नीमा के लिए मसीहा बने सीएम धामी,एम्स ऋषिकेश में हुआ सफल इलाज
रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत । विकासखण्ड लोहाघाट के पडासोंसेरा गांव की गरीब छात्रा नीमा अधिकारी के परिजनों द्वारा नीमा के टूटे हुए जबड़े का इलाज कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह ब्रजवाल के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी गयी थी जिस का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा छात्रा नीमा अधिकारी के निःशुल्क ईलाज कराये जाने हेतु ऋषिकेश एम्स को निर्देशित किया गया था,
जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों द्वारा छात्रा नीमा के जबड़ों का सफल ऑपरेशन किया गया । छात्रा नीमा अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उनके प्रति इस उदारता स्वरूप व्यवहार की प्रशंसा की गयी एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
बता दें चम्पावत जैसे दूरस्थ जनपद की जनता हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से एम्स जैसे बड़े संस्थानों में ईलाज करवाना काफी सुगम हो गया है, और अभी तक कैंप कार्यालय के माध्यम से लगभग 250 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को उपचार हेतु एम्स व अन्य बड़े-बड़े चिकित्सा संस्थानों में उपचार हेतु भेजा गया है।