उत्तराखण्ड
शहरों में बढ़ने लगी सूदखोरी, सूदखोरों से तंग युवक ने की आत्महत्या
खटीमा। क्षेत्र में सूदखोरों की तादाद लगातार बढ़ती आ रही है। सूदखोरों से परेशान एक युवक ने सोमवार की देर शाम पंखे के कुंडे में लटक कर जान दे दी। घटना गोटिया के रहने वाले युवक की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ऐसे कई मामले और भी सामने आ रहे हैं। जहां सूदखोरों के कारण लोगों ने आत्महत्या को अंतिम विकल्प बनाना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के हर जिले कस्बे में सूदखोरों का जाल फैला हुआ है। हल्द्वानी में भी सूदखोरी का कार्य खूब फल फूल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम गोटिया वार्ड नंबर 5 इस्लाम नगर निवासी 35 वर्षीय अकील अंसारी पुत्र जलील अहमद ने घर में ही पंखे के कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने वीडियो भी बनाया है। जिसमें कहा गया है कि सूदखोरों से परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रहा है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजन उसे जिला चिकित्सालय भी ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्याज पर पैसा लगाने वालों द्वारा सीदे साधे लोगों को 10 से 20% प्रतिमाह पर ब्याज में पैसा बांटा जाता है। जरूरतमंद लोगों से कागजों व स्टाम्प पेपर में लिखा कर लिया जाता है। बाद में उन्हें धमकी देकर उनसे जमकर वसूली की जाती है। लोगों ने पुलिस से ऐसे सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।