Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में अचानक बदला मौसम, बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से मिली राहत, पर्यटक और व्यापारी दोनों खुश

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे शहरवासियों और पर्यटकों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर 12 बजे के बाद करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इसके बाद हल्की फुहारें रुक-रुक कर पड़ती रहीं।

शहर के आधे हिस्से में जहां सुबह हल्की धूप थी, वहीं बाकी हिस्से में धुंध छाई रही। मौसम के इस सुहावने बदलाव से पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए और झील किनारे भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे स्थानीय लोगों और व्यापारियों के चेहरों पर भी राहत की मुस्कान दिखाई दी।

बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं व्यापारियों को उम्मीद है कि अब मौसम सुहाना होने के कारण पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी, जिससे व्यापार में भी रौनक लौटेगी।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर

More in उत्तराखण्ड

Trending News