Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून में ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट तेज, SSP ने जनता से मांगे सुझाव

राजधानी देहरादून में जाम की स्थिति से हर कोई परेशान है। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए योजनाएं तो कई बनाई लेकिन धरातल पर सभी धराशायी हो गई।

ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट तेज
हाल ये है कि कभी भी शहर में कहीं भी जाम लग जाता है। जिस वजह से देहरादून यातायात में एक और प्रयोग के लिए तैयार हो रहा है। जी हां बता दें इन दिनों देहरादून में ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसके लिए एसएसपी ने जनता से सुझाव भी मांगे हैं।

फेसबुक पर लाइव आकर जनता से मांगे सुझाव
देहरादून पुलिस वीकेंड मै यानि शनिवार और रविवार को ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करना चाहती है। इसके लिए एसएसपी अजय सिंह ने फेसबुक पर लाइव आकर जनता से सुझाव मांगे। हालांकि ऑड-ईवन व्यवस्था पर जनता के सुझाव मिले-जुले रहे। लाइव चर्चा में फिलहाल ऑड-ईवन पर कोई ठोस राय नहीं बन पाई है।

परिक्षण के तौर पर किया जाएगा लागू
जानकारी के मुताबिक एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शनिवार और रविवार को शहर में अधिक भीड़ हो जाती है। इसके लिए पुलिस ने सर्वे किया था। फिलहाल इसे शनिवार और रविवार को ही परीक्षण के तौर पर लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कोर एरिया भी चिन्हित किया गया है।

ये रहेगा कोर एरिया
राजपुर रोड
ओल्ड मसूरी रोड
सहारनपुर रोड
चकराता रोड
धर्मपुर क्षेत्र
ईसी रोड

यह भी पढ़ें -  कोतवाल और भाजपा नेता में विवाद, हंगामा

More in उत्तराखण्ड

Trending News