उत्तराखण्ड
जोशीमठ में आपदा प्रभावितों से मांगे गए सुझाव, आज रिपोर्ट लेकर लौटेगी पीडीएनए की टीम
देहरादून। जोसीमठ में आपदा के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए कुछ दिन पहले पीडीएनए की टीम पहुंची थी। जो कि आज रिपोर्ट लेकर वापस लौटेगी। जिसके बाद इस रिपोर्ट को सरकार के सम्मुख रखा जाएगा। आपदा प्रभावितों से मांगे सुझाव।जोशीमठ से रिपोर्ट लेकर आज वापस लौटेगी पीडीएनए की टीम आज पीडीएनए की टीम जोशीमठ की स्थिति का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट लेकर वापस लौटेगी।
टीम ने सुनील से लेकर मारवाड़ी और रविग्राम तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी, सड़क, भूखंड व पर्यटन को हुए नुकसान पर रिपोर्ट तैयार की है।केंद्र को सौंपी जाएगी रिपोर्टजोशीमठ में नुकसान का पीडीएनए की टीम नुकासन का आकलन कर चुकी है। अब इस रिपोर्ट को टीम द्वारा केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।
बता दें कि 22 अप्रैल को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) की 15 सदस्यीय टीम जोशीमठ पहुंची थी। जिसके बाद टीम ने जोशीमठ में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की है।
आपदा प्रभावितों से मांगे सुझाव 15 सदस्यीय पीडीएनए की टीम ने जोशीमठ में 6 टीम में बंटकर नुकसान का आकलन किया। इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रभावितों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आपदा प्रभावितों से उनके सुझाव भी लिए।