Uncategorized
निजी यूनिवर्सिटी में आत्महत्या मामला,परिजनों ने कालेज प्रशासन लगाए गंभीर आरोप, रैगिंग से गई छात्रा की जान
मीनाक्षी
हल्द्वानी:भीमताल की नामी निजी यूनिवर्सिटी में लखनऊ निवासी बीएससी की सेकंड ईयर की छात्रा के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया. मृतक छात्रा के पिता ने यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की स्वच्छ जांच करने की मांग की है. परिवार वालों का आरोप है कि छात्र रैगिंग कैसे से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.मृतक छात्रा का हल्द्वानी स्थित पोस्टमार्टम हाउस में वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है. छात्रा का भीमताल के निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करती थी जहां बुधवार को कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला था.घटना के बाद पुलिस ने सब कब्जे में लिया.छात्राअपनी मौत के बाद कई सवाल छोड़ गई है. परिजनों ने कॉलेज की मैनेजमेंट पर तमाम संगीत आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन बार-बार अपने बयान बदल रहा है और किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है उन्होंने नैनीताल पुलिस से मांग कर अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. छात्र के परिवार वालों का आरोप है उसकी बेटी के साथ रैगिंग हुआ है जहां छात्रा ने परिवार वालों को घटना से एक दिन पहले वीडियो भी भेजा था और काफी डरी हुई थी.छात्र के पिता कृष्ण सिंह तोमर का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या जैसे कदम के लिए कभी सोच भी नहीं सकती थी तो आखिर उनकी बेटी के साथ ऐसा क्या हुआ जिसके चलते उसकी आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पिता का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने पूरे प्रकरण को छुपाए रखा और उनको सही भी जानकारी नहीं दी गई. पिता ने पूरे मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. पिता का कहना है कि उसकी बेटी के साथ जो घटना हुई है किसी दूसरे बच्चों के साथ ना हो इसको लेकर वह न्याय की गुहार लग रहे हैं परिवार वालों का कहना है कि उसे कॉलेज में पूर्व में भी इस तरह के मामले हो चुके हैं जहां कई बच्चों ने आत्महत्या कर लिया है एक बार फिर से इस तरह की घटना से कॉलेज प्रशासन के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हल्द्वानी पहुंचे परिवार वाले छात्रा के शव को अपने साथ ले गए.एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है वीडियोग्राफी और डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम ने भी पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी.

