उत्तराखण्ड
गोला खनन मामले में सरकार की अधूरी तैयारियों पर सुमित हृदयेश ने कही ये बात
हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण 7000 वाहन स्वामियों को टैक्स का भार पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने जून में गोला चलेगी (खनन होगा) यही लेटर भेजा था, लेकिन अधूरी तैयारियों के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बगैर गोला नदी में जून माह में खनन नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से गोला के विषय में वार्ता करूंगा ताकि जिससे कुछ दिनों का रोजगार यहां की जनता (खनन कारोबार से जुड़े लोगों) को और मिल सके।