Connect with us

उत्तराखण्ड

रविवार की रात साबित हुई काली रात, जल भराव में 17 बकरियों की मौत

रिपोर्ट – विनोद पाल
सात जून की आधी रात बारिश नें मचाई खूब तबाही कहीं घरों में घुसा पानी तो कहीं पशु शालाओं में हो गया भारी नुकसान। आपको बता दें लगातार हो रही बारिश के चलते ग्राम खेतखेड़ा के एक पशुशाला में आधी रात को पानी भर गया, जिसमे 17 बकरी, बकरों के साथ डूब गए और उनकी जान चली गई।

पशु स्वामी जय सिंह पाल निवासी टनकपुर नें बताया की उनकी पशु शाला में काफी अधिक जल भराव होने के कारण 17 बकरी, बकरो, व बच्चों नें अपनी जान गवा दी जिससे उन्हें लगभग 1 लाख 40,000 का नुकसान हुआ है।इसकी सुचना उनके द्वारा टनकपुर तहसील आपदा कंट्रोल रूम को दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल: बी डी पांडे अस्पताल के पास सरकारी गोदाम में नशेड़ियों ने लगाई आग, मची अफरातफरी

More in उत्तराखण्ड

Trending News