कुमाऊँ
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने किया यातायात कार्यालय का उदघाटन
चम्पावत। चम्पावत में लम्बे समय से यातायात कार्यालय का संचालन अस्थायी भवन में संचालित किया जा रहा था । जिस हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड चम्पावत के माध्यम से पुलिस लाईन चम्पावत में यातायात कार्यालय के स्थायी भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था जो कि वर्तमान समय में पूर्ण कर लिया गया है । आज देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के द्वारा यातायात कार्यालय का उद्धाटन किया गया ।
इस अवसर पर अभिनय चौधरी पुलिस उपधीक्षक ऑपरेशन,महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक चम्पावत, पीताम्बर भट्ट निरीक्षक यातायात, शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत,उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश यातायात सहित पुलिस लाईन यातायात व कोतवाली चम्पावत के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर