कुमाऊँ
समर्थन दीजिए, बदलाव लाइए”: ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष सिंह कुल्याल का जनसंदेश
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
हल्द्वानी। ग्राम पंचायत आनंदपुर, धनपुरी, हरिपुर कुंवर सिंह, चांदनीचौक बल्यूटिया और चांदनी चौक सांगुड़ी में पंचायत चुनाव से पहले ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष सिंह कुल्याल ने अपने चुनावी अभियान के दौरान जनता के सामने विकास का ठोस खाका पेश किया ।
मतदान से ठीक एक दिन पहले उन्होंने जनता को संदेश देते हुए कहा कि आप करें समर्थन, हम करेंगे परिवर्तन! मनीष सिंह कुल्याल ने कहा अगर आपका आशीर्वाद मिला, तो गांव की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। गांव को स्वच्छ, सुरक्षित, आत्मनिर्भर और विकासशील बनाना हमारा संकल्प है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका चुनावी एजेंडा केवल वादों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव की बुनियादी जरूरतों जैसे पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, युवाओं को स्वरोजगार, किसान हित और डिजिटल ग्राम के उद्देश्यों पर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा।
मनीष ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया, तो पंचायत में हर निर्णय लोक भागीदारी और पारदर्शिता के साथ लिया जाएगा। बजट और विकास कार्यों की जानकारी आमजन को दी जाएगी ताकि हर ग्रामीण खुद को निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा महसूस करे। मनीष सिंह कुल्याल क्या बोले सुनिए..।









