कुमाऊँ
पंचमुखी धर्मशाला चुनाव में सुरेश अध्यक्ष, अनुराग बने महामंत्री
टनकपुर। राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित पंचमुखी धर्मशाला के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को सम्पन्न हो गए है। त्रिवार्षिक चुनाव में कुल 104 मतदाताओं मे से 86 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतदान संपन्न होने के पश्चात मतों की गणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
जिसमे अध्यक्ष पद पर सुरेश अग्रवाल, महामंत्री पद पर अनुराग अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर दीपक छतवाल ने जीत हासिल की।अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल को 70 मत,महामंत्री अनुराग अग्रवाल को 76 मत, कोषाध्यक्ष दीपक छतवाल को 78 मत,राकेश अग्रवाल को 14 मत,बसंत हर्बोला को 8 मत,कुंदन सिंह को 6 मत प्राप्त हुए। प्रत्येक पद पर 2-2 वोट निरस्त हुए है। अंत में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।