Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड-ट्रॉली का सर्वे काम हुआ पूरा,टिहरी झील से नई टिहरी शहर के लिए लगेगी ट्रॉली

टिहरी झील वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस में अपनी अलग पहचान बना रही है। दूर दराज से पर्यटक भी लहरों के रोमांच का लुत्फ उठाने टिहरी झील पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। अब टिहरी झील के साथ साथ आसपास के क्षेत्र और नई टिहरी शहर को भी पर्यटन सर्किट से जोड़ने की योजना के तहत टिहरी झील से ट्राली लगाने की योजना है। बता दें कि टिहरी झील से नई टिहरी शहर के लिए ट्रॉली लगाई जाएगी।टिहरी झील से नई टिहरी शहर के लिए लगने वाली ट्रॉली के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि टिहरी झील पहुंचने वाले पर्यटक ट्राली के जरिए नई टिहरी शहर तक पहुंचेंगे। जिससे टिहरी शहर में भी पर्यटन गतिविधियां शुरू हो पाएंगी। इस सेवा के शुरू होने से टिहरी में पर्यटन को नए पंख लगेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  CM ने की मर्चेंट नेवी ऑफिसर करनदीप के पिता से फोन पर बात, बोले सुरक्षित वापस लाना है प्राथमिकता

More in Uncategorized

Trending News