कुमाऊँ
मतदाता जागरूकता संदेश के साथ स्वीप टीम पहुची बारातियों के बीच
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल जनपद के दूरस्थ गांवो में पहुचकर लोगो को अनिवार्य मतदान को प्रेरित कर रही है।क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान का संदेश स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न नवाचारों के माध्यम से लोगो को अपने मताधिकार की जानकारी दी गयी। जनपद के दूरस्थ गांवो खाती, भद्रकाली, धपोला सेरा, रावतसेरा, बाजीरोठ, कांडा पड़ाव, आदि जगहों पर स्वीप टीम ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता का साथी, वोटर हेल्पलाइन एप, दिव्यांग मतदाता की ताकत, पी डब्ल्यू एप, सी विजिल एप और वोटर हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1950 की सविस्तार जानकारी दी। उपस्थित मतदाताओं को वोट डालने की शपथ भी दिलायी गयी।कार्यक्रम में उपस्थित नव मतदाताओं, बुजुर्गों व महिला मतदाताओ ने स्वीप टीम से मतदान संबंधित जानकारियों में रुचि दिखाई एवं स्वयं की जिज्ञासाओं का भी समाधान प्राप्त किया। स्वीप टीम ने बारातियों के बीच पहुचकर भी दूल्हे के माध्यम से अनिवार्य मतदान के संदेश को प्रसारित करवाया। वही युवा मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़कर लोकतंत की मजबूती के लिए अपने मत डालने को उत्सुक दिखे।
स्वीप टीम के श्री ललित मोहन जोशी, प्रेम प्रकाश उपाध्याय , सुरेंद्र सिंह रौतेला ने उपस्थित युवा मतदाताओं को अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने व गाँव के वृद्ध व दिव्यांग जानो को भी मतदान स्थल में ले जाने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही जागरूकता हेतु विभिन्न प्रचार सामग्री यथा पैन, की रिंग, मास्क व पोस्टर इत्यादि जनता में वितरित किये। विभिन्न विद्यालयों में बच्चो के साथ चुनावी साक्षरता, जागरूकता पर क्विज व खेल का आयोजन भी किया गया। लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रमो को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की और आगामी 14 फरवरी को अपना फर्ज निभाने का वादा भी किया।