उत्तराखण्ड
स्वीप ने कियाअंतिम पोलिंग टीम का भव्य स्वागत,चुनाव प्रेषक ने की सराहना
यूँ तो निर्वाचन की प्रक्रिया में पूरी सरकारी मशीनरी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परंतु उत्तराखंड कौथिग के सफलतम निष्पादन में अग्रणी रूप से भूमिका निभाने का काम जोश और लोकतंत्र के जज्बे से भरी मतदान पार्टियां ही करती हैं। ऐसी ही एक जोश जज्बे से भरी मतदान पार्टी के मतदान उपरांत मुख्यालय लौटने पर स्वीप टीम बागेश्वर ने फूल मालाओं से स्वागत किया। मतदान पार्टी ने बोरबलड़ा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न कराया जो कि जनपद के दूरस्थ व संपर्क रहित क्षेत्रो में से एक है। जहां वर्तमान में क्षेत्र 4 फ़ीट बर्फ से आच्छादित है। ऐसे विषम परिस्थितियों में भी मतदान पार्टी ने अपना कार्य को पूरे जज्बे से निभाया। इसके लिए स्वीप टीम ने मतदान पार्टी की भूरि भूरि प्रशंसा की। स्वीप टीम की इस नई परिपाटी को देखते हुए। चुनाव आयोग प्रेक्षक ने भी टीम के इस कार्य की सराहना की है