Connect with us

उत्तराखण्ड

वारंटियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई, कालाढूंगी पुलिस ने 4 व लालकुआ पुलिस ने 1 वारंटी को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद मीणा द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद नैनीताल स्तर पर वारंटियों की धरपकड हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुके वारण्टियो के धडपकड की कार्यवाही करते हुए वारंटी सुरेश सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम उदयपुरी बैलपडाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष , कमलजीत सिंह पुत्र स्व.मंजीत सिंह निवासी ग्राम उदयपुरी बैलपडाव थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष ,दीपक जोशी पुत्र स्व.गणेश दत्त जोशी निवासी ग्राम पूरनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल तथा , राजेन्र्ी राणा उर्फ राकेश पुत्र स्व.भीम सिंह राणा निवासी वार्ड न0 01 डांक बंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वहीं लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज थाना क्षेत्र से न्यायालय द्वारा केस क्राइम आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जारी गैर जमानती वारंट के क्रम में वारंटी अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वत प्रेरणा की खबर का जोरदार असर, अवैध खनन माफिया पर प्रशासन का कहर, जेसीबी समेत 4 डम्पर सीज गिरोह बेहाल

More in उत्तराखण्ड

Trending News