कुमाऊँ
ट्रैफिक पुलिस वालन्टियरो को टी-शर्ट व कैप वितरित कर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया
टनकपुर। यातायात नियमों का पालन कराए जाने हेतु चलायी जा रही ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर योजना के तहत सभी वालन्टियरों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर एक माह तक फील्ड में यातायात नियमों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिसके क्रम में आज सभी वालन्टियर्स के व्यवहारिक प्रशिक्षण की शरूआत करते हुए थाना टनकपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के द्वारा सभी वालन्टियर्स को टी-शर्ट व कैप वितरित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया ।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर व यातायात उप निरीक्षक ज्योति प्रकाश की मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा सभी वालन्टियर्स को फील्ड में उतारा गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी वालन्टियर्स को विभिन्न चौराहो जैसे कि शिवालय चौक टनकपुर,पीलीभीत चुंगी,बस स्टेशन,पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर आदि स्थानों में ले जाकर यातायात के नियमों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही सभी वालन्टियरों को ट्रैफिक आई ऐप्प के बारे में जानकारी भी दी गई। प्रैक्टिकल के तौर पर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालको का ट्रैफिक आई ऐप्प के माध्यम से चालान करवाकर भी जागरूक/प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर सभी वालन्टियरों द्वारा आम नागरिको व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन में अनिवार्य रुप से हेल्मेट पहनने,वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग नही करने,ट्रिपल राईडिग नही करने,सीट बेल्ट का विधिवत प्रयोग करने,वाहनो में ओवरलोडिग नही करने आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर