Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: सेना सेवा कोर की ताइक्वांडो टीम ने 38वें राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दिखाया दम, 4 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीतकर बनी चैंपियन

हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेल में सेना सेवा कोर, बैंगलोर की ताइक्वांडो टीम ने ताइक्वांडो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीतकर चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि टीम की उत्कृष्ट रणनीति, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है टीम के कोच सूबेदार संदीप कुमार, शारीरिक प्रशिक्षक नायक अन्नका राजु, और टीम मैनेजर मेजर थमन बहादुर थापा के कुशल नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। स्वर्ण पदक विजेताओं में हवलदार अंकित मेर, हवलदार शशांक सिंह, हवलदार अब्दुल वाहिद और हवलदार नवीन शामिल रहे, जबकि हवलदार रामवीर गुर्जर, हवलदार डिंकगु सिंह, नायक रंजीत कुमार, हवलदार भोगे पदही और हवलदार अक्षय हुद्दा ने रजत पदक जीते।मेजर थमन बहादुर थापा और सूबेदार संदीप कुमार ने इस जीत पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे सेना सेवा कोर की खेल संस्कृति और टीम के समर्पण का परिणाम बताया। यह उपलब्धि पूरे सुरक्षा बल समुदाय के लिए गर्व की बात है

यह भी पढ़ें -  यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे सीएम योगी, 100 फिट ऊंचे तिरंगे का किया उद्घाटन

More in Uncategorized

Trending News