Connect with us

Uncategorized

घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर,दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

उत्तरकाशी में दो नवंबर तक शहर में यातायात डायवर्ट रहेगा. पुलिस ने त्योहार के दौरान बाजार में लोगों की भीड़ और सुगम यातायात के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है. दो नवंबर तक शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यातायात को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं.

धरासू की ओर से आने वाले ट्रैफिक को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है.
गंगोत्री, भटवाटी व गंगोरी की ओर से आने वाले वाहनों को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है.
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल से आने वाले वाहनों के लिये शहर मे प्रवेश वर्जित रहेगा. गंगोत्री, हर्षिल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये बडेथी बईपास से डायवर्ट होकर बैराज तिराहा- NIM बैण्ड- MDS स्कूल- मानपुर तिराहा- तेखला रुट रखा गया है.
गंगोत्री, हर्षिल की तरफ से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल की तरफ जाने वाले वाहन तेखला से डायवर्ट होकर उक्त रुट से ही ट्रेवल करें.
धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले वाहन बडेथी बाईपास से डायवर्ट होकर निकटतम पार्किग, ट्रक यूनियन पार्किंग में वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल बाजार आयेंगे. इसी तरह दोबारा उसी मार्ग से वापस जायेगे.
भटवाड़ी व हर्षिल से बाजार आने वाली टैक्सी गाडियों को भद्री स्टैण्ड से नीचे नही आने दिया जायेगा तथा प्राइवेट वाहन भी संस्कृत महाविद्यालय से भद्री स्टैण्ड तक सड़क किनारे पार्क होगें तथा भीड, ट्रैफिक दबाव बढने पर तेखला से डायवर्ट किया जायेगा. जो इंद्रावती पार्किग, जोशियाडा पार्किग मे वाहन पार्क कर झूला पुल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में जायेंगे. इसी तरह दोबारा उक्त मार्ग से वापस जायेंगे.
मानपुर साल्ड रोड से आने वाले वाहनों को भी इंद्रवती पार्किंग पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल भेजा जायेगा.
ये है कंटेन्जेन्सी रूट
बडेथी बाईपास- बडेथी सुरंग- ज्ञानसू- भटवाडी स्टैण्ड- तेखला

यह भी पढ़ें -  भाजपा नेता ने खुद को कनपटी पर मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस

बाजार में वाहनों की एंट्री
रोटेशन की बसों और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर यह यातायात प्लान प्रभावी रहेगा.
भारी वाहनों के आवागमन पर सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बाजार क्षेत्र में पूरी तरह रोक रहेगी.
चिन्हित पार्किंग
ट्रक यूनियन ग्राउण्ड जोशियाड़ा
इन्द्रावती पार्किंग्स जोशियाड़ा
दरबार बैण्ड ज्ञानसू
भटवाडी स्टैंड
भटवाड़ी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक (रोड़ किनारे)

More in Uncategorized

Trending News