उत्तराखण्ड
टनकपुर जिलाधिकारी ने मेले की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
चंपावत। टनकपुर तहसील के अंतर्गत चल रहे सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि मेले में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं एवं अन्य अव्यवस्थाओं के निस्तारण हेतु आज चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर तहसील सभागार में मेले की व्यवस्था देखने वाले सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें सर्वसम्मति से मेला क्षेत्र में खतरनाक स्थानों पर फेंसिंग लगाए जाने मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं जलापूर्ति से संबंधित आवश्यक निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु आज हमने एक बैठक की जिसमें दुर्घटना वाले स्थानों पर फेंसिंग लगाए जाने के साथ भैरव मंदिर से लेकर काली मंदिर तक पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
रिपोर्ट- विनोद पाल