Connect with us

Uncategorized

टनकपुर टेक्सी यूनियन अध्यक्ष ने पूर्णागिरि मेला छेत्र ठुलीगाड़ में दिया धरना, प्रशासन के हस्तक्षेप से सुलझा विवाद, पार्किंग इस्तेमाल न करने पर नहीं लिया पार्किंग शुल्क।

रिपोर्ट -विनोद पाल
चम्पावत -श्री माँ पूर्णागिरि धाम मेला छेत्र में संचालित हो रहे टेक्सी वाहनों से ठेकेदार के कर्मचारीयों द्वारा पार्किंग शुल्क 200 रूपये लिए जाने से श्री माँ पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन के टेक्सी स्वामी भड़क गये जिसके बाद यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में टेक्सी स्वामी व चालक पूर्णागिरि मेला छेत्र ठुलीगाड़ मुख्य द्वार के किनारे धरने पर बैठ गये। वहीं 200

रूपये निर्धारित पार्किंग शुल्क का विरोध कर रहे टेक्सी स्वामी, चालकों व पार्किंग ठेकेदार के बीच जमकर बहस देखने को मिली।वाहन स्वामियों और चालकों ने प्रातः 7 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन के अनुरोध पर धरने पर बैठे यूनियन अध्यक्ष और टेक्सी स्वामियों ने धरना समाप्त किया। वहीं टनकपुर तहसील में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी कमलेश बिष्ट और यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार व तमाम टेक्सी स्वामियों के बीच वार्ता की गई जिसके बाद सभी की सहमति से मामले को शांत कराया गया।

video – https://youtu.be/x99am1ycqVM?si=8TNWgYyoTuDGwQrf

अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया शारदीय नवरात्री के दौरान पूर्णागिरि मेला छेत्र में चलने वाली लोकल टेक्सी वाहनों से ठेकेदार व कर्मचारीयों द्वारा 200 रूपये पार्किंग शुल्क बसूला जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए आज मंगलवार को मेला छेत्र ठुलीगाड़ में तमाम टेक्सी स्वामियों व चालकों के साथ धरना दिया गया। प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने और आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। जिसके बाद प्रशासन के साथ हुई वार्ता में सहमति बनाई गई की जिला पंचायत की पार्किंग इस्तेमाल नहीं करने पर कोई शुल्क नहीं बसूला जायेगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : सरकार ने दिया धनतेरस पर गिफ्ट, कर्मचारियों को अवकाश का तोहफा

video- https://youtu.be/TVRILWrvodc?si=EduOVs4x0z7em_8w

जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट ने बताया निर्धारित पार्किंग शुल्क वसूले जाने को लेकर टैक्सी यूनियन और ठेकेदार के बीच जो विवाद चल रहा था उसे बैठक के दौरान वार्ता कर सुलझा लिया गया है जिसमें सहमति बनाई गई है की मेला क्षेत्र में चल रही टेक्सी मैक्स वाहनों द्वारा अगर पार्किंग का इस्तेमाल किया जाता है तो निर्धारित पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा, वहीं पार्किंग का इस्तेमाल न करने पर किसी भी लोकल टैक्सी मैक्स वाहनों से कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिसके लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News