कुमाऊँ
पूर्णागिरि के लिए टैक्सी संचालन बंद आक्रोशित टैक्सी वालों का धरना जारी
टनकपुर। श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार की तरफ से टैक्सी संचालन को व्यवस्था पूर्वक चलाने हेतु कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूसरी तरफ कई नए विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है। आपको बता दे बीते दिनों श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन और बाबा भैरव मंदिर टैक्सी संचालन समिति के बीच फिर से एक नया विवाद शुरु हो गया था। जिसके चलते पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में समस्त टैक्सी चालकों एवं स्वामियों का टनकपुर तहसील में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
वही नाराज़ पूर्णागिरि टैक्सी स्वामियों नें पूरी तरह से पूर्णागिरि टैक्सी संचालन को बंद कर दिया है जिससे बाहरी क्षेत्रों से दर्शन करने आ रहे श्रद्धांलुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धरने पर बैठे अध्यक्ष मदन कुमार नें बाबा भैरव मंदिर टैक्सी संचालन समिति पर आरोप लगाते हुए बताया की पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन से चल रहे टैक्सी वाहनों को भैरव मंदिर से बीना सवारी के खाली टनकपुर के लिए दौड़ा दिया गया वही उनके टैक्सी चालकों के साथ अभद्रता की गई जिस से पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के समस्त टैक्सी स्वामी,चालक आक्रोशित हो गए है। साथ ही उचित कार्यवाही के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही वही अध्यक्ष मदन कुमार नें कुछ अज्ञात बड़े राज नेताओं पर यूनियन की व्यवस्था को बिगाड़ने और शाजिस किये जाने का आरोप लगाया इस दौरान मुन्ना, अंशु, कल्लू, फईम, विकास, अर्जुन, चंद्रपाल, पंकज, विशाल, बाबू, मोतिया, अकरम ख़ान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल