Connect with us

Uncategorized

5वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी टीचर सस्पेंड

अल्मोड़ा जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां स्याल्दे विकासखंड क्षेत्र के एक स्कूल के टीचर पर कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर के खिलाफ निलंबन (सस्पेंड) की कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस ने भी आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति ने 15 मई को देघाट थाने में तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनकी 11 साल की बेटी 5 वीं कक्षा में पढ़ती है। उसी स्कूल के आरोपी टीचर नाथूसिंह ने 13 मई को उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर छात्रा के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। बयान लिए गए तो सामने आया कि आरोपी टीचर ने इस नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की थी।वहीं बयान के आधार पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच आगे बढ़ी तो एससी-एसटी की धारा भी इस मुकदमे में बढ़ा दी गई। जिसके बाद अब मामले में डीएम अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय ने आरोपी टीचर के खिलाफ निलंबन (सस्पेंड) की कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी सहित नैनीताल जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता

More in Uncategorized

Trending News