Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती संकट: पहाड़ों में नौकरी से कतरा रहे अभ्यर्थी

उत्तराखंड के सीमांत जिलों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है, क्योंकि अधिकांश अभ्यर्थी मैदानी इलाकों में नौकरी चाहते हैं और पहाड़ी क्षेत्रों में ज्वाइन करने से बच रहे हैं। चमोली जिले में चार राउंड की काउंसलिंग के बावजूद कई सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद रिक्त रह गए हैं।

67 अभ्यर्थियों ने नहीं की ज्वाइनिंग
शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 446 रिक्त पदों में से 360 पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, चार राउंड की काउंसलिंग के बाद सिर्फ 293 अभ्यर्थियों ने ही कार्यभार ग्रहण किया। 67 अभ्यर्थी ऐसे थे जो काउंसलिंग में शामिल हुए, लेकिन नियुक्ति स्थल पर ज्वाइन ही नहीं किया।

अब पांचवें राउंड की काउंसलिंग की जा रही है, लेकिन इसमें भी सिर्फ 18 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बार भी कई पद खाली रह जाएंगे।

मैदानी इलाकों की ओर भाग रहे अभ्यर्थी
कई अभ्यर्थियों को चमोली जिले के स्कूलों में नियुक्ति मिली, लेकिन उन्होंने अन्य जिलों की काउंसलिंग में भी भाग लिया। जैसे ही देहरादून, हरिद्वार और अन्य मैदानी जिलों में पद मिले, वे चमोली छोड़कर वहां चले गए। कुछ अभ्यर्थी पहली बार दुर्गम इलाकों में पहुंचे थे, लेकिन सुविधाओं की कमी देखकर बिना ज्वाइन किए लौट गए।

बीएड धारकों के बाहर होने से बढ़ी समस्या

अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। इसके कारण इस भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ डीएलएड (D.El.Ed) प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल हो सके। चूंकि डीएलएड धारकों की संख्या सीमित थी, इसलिए सभी पद नहीं भरे जा सके।

यह भी पढ़ें -  आधुनिक तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल

चमोली जैसे दुर्गम जिलों में भर्ती चुनौतीपूर्ण

चमोली जिला उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है, जहां सुविधाओं की कमी और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अभ्यर्थी ज्वाइन करने से कतराते हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत के अनुसार, सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नई रणनीति अपनाई जाएगी। हालांकि, यह समस्या पहाड़ी जिलों में लंबे समय से बनी हुई है, जिससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News