Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी: कानूनगो के घर से चल रही थी तहसील, सीएम धामी के निर्देश पर तहसीलदार हटाए गए

मीनाक्षी

हल्द्वानी
देहरादून : हल्द्वानी तहसील में क्या हो रहा है ? ये कानून गो घर से तहसील कैसे चला रहा है ? ये सवाल जब सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूछे तो जिला प्रशासन हरकत में आया और उसके बाद तबादलों और निलंबन की कारवाई शुरू हुई।
उल्लेखनीय है कि हल्द्वानी तहसील को लेकर सीएम धामी के पास लगातार शिकायतें आ रही थी उन्होंने इस बारे में कुमायूं आयुक्त को रिपोर्ट देने को कहा जिसके बाद, आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट शासन और जिला अधिकारी नैनीताल को भेजी
जिसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह द्वारा विभिन्न कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को तहसीलदार हल्द्वानी के पद से स्थानांतरित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) अंकित की गई है।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष जून माह में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार हल्द्वानी के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएँ पाई गई थीं, जिस पर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार हेतु एक माह का समय दिया गया था।
चेतावनी के बाद भी आयुक्त कुमाऊँ मण्डल के निरीक्षण में गंभीर खामियाँ पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तहसीलदार द्वारा न तो अपनी कार्यप्रणाली में सुधार किया गया और न ही अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण रखा गया। फलस्वरूप दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि उनके सेवा अभिलेख में अंकित की जाएगी।
हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर वापिस किया गया है तथा उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा में बेटे को पीटा, मां की आंख में घोंपा चाकू

डीएम ने लंबे समय से तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर दिया गया है।
डीएम ने बताया कि तहसील हल्द्वानी में प्रकाश में आई अनियमितताओं की जांच की जा रही है, जांच पूर्ण होने पर दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी कार्यवाही की जाएगी ।
क्या कहना है सीएम पुष्कर सिंह धामी का

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी तहसील निरीक्षण मामले में कहा है कि जब पब्लिक शिकायतें हम तक पहुंचती है तो हमें जांच पड़ताल करके कार्रवाई करनी होती है। हल्द्वानी तहसील एक कानून गो के घर से चलने की जब शिकायत मिली तो कुमायूं आयुक्त से इस पर रिपोर्ट देने को कहा गया , रिपोर्ट मिली उसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है।
ये चेतावनी है कि जिला मुख्यालय,तहसील में व्यवस्थाएं नियमानुसार और सुचारू रूप से चलें अन्यथा आगे इससे भी बड़ा एक्शन होगा।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News