Connect with us

उत्तराखण्ड

टेंपू और बाइक की जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई मौत

रामनगर। बाइक और टेंपू की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत, रामनगर सवारी टेंपू और बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गयी। ग्राम साँवल्दै निवासी रवि उम्र 26 साल पुत्र महिपाल और प्रदीप उम्र 29 साल पुत्र मोहनराम बाइक संख्या Uk19A 2213 से रामनगर की ओर जा रहे थे।

रामनगर से साँवल्दै को आ रहे सवारी टेंपू की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। सूचना मिलने पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने मौके पर पहुँचकर दोनों को रामनगर पहुचाया। जहां प्रदीप और रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टेंपो-ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरा, एक की मौत, नौ लोगों का रेस्क्यू, कई लापता

More in उत्तराखण्ड

Trending News