Connect with us

Uncategorized

हाथियों का आतंक, घर की दीवार तोड़ी

मीनाक्षी

लालकुआं विधानसभा के तराई केंद्रीय वन प्रभाग में टांडा से सटे ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक शुरू हो गया है। पूर्व में हाथी गंगापुर कब्डवाल में बनी गौशाला की दीवार तोड़ गए थे, इस बार भी ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने न सिर्फ फसल तबाह की है, बल्कि ग्रामीण हेमेंद्र कबड़वाल की पूरी दीवार तोड़ गए है।लगातार ग्रामीण इलाकों में हाथियों के आवागमन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अब तो रोजाना ग्रामीण शाम होते ही हाथियों के डर से घरो में छुपने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दे रात दो हाथी गांव में घुस आए जिन्होंने गन्ने एवं चारे के खेत पैर से कुचल दिए, उसके बाद हाथी घर के गेट से अंदर घुसे और बाहर निकलने के लिए पूरी दीवार तोड़कर फसलों को रौद कर चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि अब फसलों के साथ साथ जान माल का भी भय सताने लगा है, उन्होंने वन विभाग से हाथी दीवार व सोलर फैंसिंग सहित अन्य उपाय तत्काल किए जाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  CM ने पूरी की चौखुटिया के आंदोलनकारियों की मांगें, 30 बेड वाला CHC बनेगा उप जिला अस्पताल

More in Uncategorized

Trending News