Connect with us

उत्तराखण्ड

जम्मू कश्मीर में हुआ आतंकी हमला : उत्तराखंड के राइफलमैन आदर्श नेगी भी हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के राइफलमैन आदर्श नेगी भी शहीद हो गए। जिसके बाद से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वह सिर्फ 26 साल के थे। जो कि आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव निवासी थे।उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं।आदर्श ने बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से हुई। 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष थे।एक भाई चेन्नई में करता है नौकरीआदर्श तीन भाई बहन में सबसे छोटे थे। उनकी बहन की शादी हो चुकी है और भाई चेन्नई में नौकरी करता है।वह इसी साल फरवरी में अपने ताऊ के लड़के की शादी में घर आए थे। सोमवार देररात उनके बलिदान होने की खबर स्वजन को दी गई। यह जानकारी मिलते ही उनके घर में मातम छा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाया दीपोत्सव, जन्मभूमि को लेकर दिखा खास उत्साह

More in उत्तराखण्ड

Trending News