उत्तराखण्ड
पूर्णागिरि मेले में 7 वर्षीय बिछडे बच्चे को चंपावत पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया
रिपोर्ट – विनोद पाल
चंपावत। पूर्णागिरि मेले में बीते 2 दिनों से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है ऐसे में परिजनों के साथ आए छोटे बच्चे और अन्य श्रद्धालु के भीड़ में बिछड़ जाने पर चंपावत पुलिस तैनात नजर आ रही है।
आज 7 वर्षीय बच्चा सहदेव पुत्र,राजपाल निवासी उझयानी जिला बदायूं उत्तर,जो अपने परिजनों के साथ माँ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आया था, मुंडन स्थल टुन्नास क्षेत्र से अपने परिजनों से बिछड़ कर गुम हो गया था।
उक्त संबंध में सूचना मिलते ही थाना भैरव मंदिर पुलिस द्वारा, तत्काल खोजबीन कर डेढ़ घण्टे के अन्दर गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित एवं सफल कार्यवाही पर गुमशदा के परिजनों द्वारा हर्ष जताते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया गया
भैरव मंदिर थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया मेला अवधि के दौरान अस्थायी थाना भैरव मंदिर, जनपद चंपावत पुलिस द्वारा दिनांक 17 मई 2023 तक कुल 300 गुमशुदाओं (बच्चे,बड़े व वृद्ध श्रद्धालुओं) को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
थानाध्यक्ष द्वारा और बताया गया की लगातार हमारे द्वारा पूर्णागिरि दर्शनार्थियों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर थाना भैरव मंदिर में सूचित कर पुलिस की मदद ले।