Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आजादी की 75वीं वर्षगांठ भारत वासियों के लिए महान दिन- बिट्टू कर्नाटक

रानीखेत। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अल्मोड़ा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सर्वप्रथम देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, उन्होंने के डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कर्नाटक ने कहा कि आज का दिन महान है, राष्ट्र अपने महान शहीदों को नमन कर उनकी शहादत को सलाम करता है। हमें आजादी लंबे संघर्ष के बाद मिली। जिसे हमें संजो के रखना होगा। आज सम्पूर्ण भारतवर्ष आजादी के 75 साल पूरे होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। यह हम सब के लिए गौरव की बात है।

कर्नाटक ने कहा कि आजाद भारत के नागरिक अपने महान सपूतों को नमन करें जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी है। अनेकों ऐसे महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने अपने जीवन के अनेकों वर्ष आजादी के लंबे संघर्ष में लगा दिए और जेल की कालकोठरी में अपने जीवन के स्वर्णिम वर्षों को राष्ट्र के लिए अर्पित कर हमें आजादी दिलाने का कार्य किया। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्र शेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए, और उनके राष्ट्र के प्रति किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का प्रण किया, साथ ही समस्त उपस्थित जनों ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के साथ आजादी के जश्न में नशे के खिलाफ उनकी मुहिम में अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। कर्नाटक ने समस्त उपस्थित जनों को शपथ दिलवाई कि हमें मिल कर समाज से नशा रूपी दानव को उखाड़ फेंकना होगा।

यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण (कोविड-19) जैसी बिमारियों से मिलकर लड़ना होगा। हम सभी को मिलकर समाज में इस कोरोना संक्रमण और नशे के खिलाफ लड़ेंगे, और अपने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हेम जोशी, मनीष तिवारी, गौरव कांडपाल, गौरव अवस्थी, आनंदी पांडे, प्रकाश मेहता, संतोष जोशी सहित विद्यालय की प्रधानाचार्य समस्त शिक्षिकाऐं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

बलवन्त सिंह रावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News