Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार,कोर्ट में होगी पेशी

हल्द्वानी। पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है बता दे कि एक पखवाडा पहले बेतालघाट की महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।सोमवार को एसएसपी ने बहुउद्देश्यीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि बीती तीन सितम्बर की सुबह उंचाकोट, बेतालघाट निवासी मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह रोडवेज स्टेशन के पास केमू की बस में सवार हुई। इसी बीच बदमाश उसके गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि बदमाश की पहचान के लिए रोडवेज स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिनके आधार पर आरोपित को चिन्हित कर लिया गया। इस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़ा गया आरोपित अजय गिरी उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष चन्द्र गिरी मूल निवासी नगीना, बिजनौर व हाल निवासी शिवाजी काॅलोनी वार्ड 12 हल्द्वानी का रहने वाला है। उसके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। खुलासे के दौरान एसपी डा. जगदीश चन्द्र, सीओ शांतनु पारासर, कोतवाल अरूण सैनी भी मौजूद रहे। पुलिस टीम में एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल इसरार नबी, इसरार अहमद, घनश्याम रौतेला, भगवान सैलाल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News