Connect with us

उत्तराखण्ड

अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने किया ध्वस्त, रोते बिलखते रहे परिजन

उधम सिंह नगर। सीमांत खटीमा के मुड़ेली गांव में दो जगहों पर सरकारी तालाबों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए। अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तहसीलदार शुभांगिनी तथा खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर किया गया ध्वस्त। रोते बिलखते रहे परिजन लेकिन चलती रही जेसीबी।

आपको बता दें कि सरकार की बहुद्देशीय योजना के तहत विकासखंड खटीमा द्वारा यहां अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने हेतु खटीमा तहसीलदार द्वारा पूर्व में भी कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

इसी क्रम में आज जेसीबी के माध्यम से तहसील प्रशासन तथा विकासखंड प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। साथ ही प्रशासन की इस कार्रवाई से कई परिवारों के आशियाने उजड़ गए।

वहीं इस मामले में खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि सरकारी योजना के तहत विकास खंड खटीमा द्वारा यहां अमृत सरोवर निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार चेतावनी के बाद भी इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए आज जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट -दीपक यादव

यह भी पढ़ें -  मसूरी में हादसे का शिकार हुआ पर्यटकों का वाहन, दो गंभीर रूप से घायल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News